Saturday 14 September 2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी की 5 दिन की रिमांड

*मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी की 5 दिन की रिमांड बढ़ाई गई* दिल्ली की एक विशेष अदालत ने बिजनेसमैन रतुल पुरी को अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंग केस में 5 दिन की ED (प्रवर्तन निदेशालय) की रिमांड पर भेज दिया है।

Friday 29 December 2017

नरेंद्र सिंग तोमर कोलारस मे

कोलारस मे आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंग तोमर के आगमन पर तोमर गुट के टिकिट आकांक्षी नेताओ की भी उम्मीदों को बल मिलेगा केंद्रीय मंत्री आज कोलारस मे बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।कोलारस मे पहले से ही कई मंत्री डेरा डाले है आज केंद्रीय मंत्री भी अपनी आमद दर्ज कराएँगे ।पर सोचनीय बिंदु है कि शिवपुरी विधायक और मंत्री यशोधरा राजे ने आज तक कोलारस की और रुख नही किया क्या बीजेपी राजे के कोलारस नही जाने से होने वाले डैमेज को इन तमाम मंत्रियो के दौरों से कंट्रोल कर पायेगी ।
देखा जाये तो इस चुनाव मे राजे की नाराजगी भी जायज है क्योंकि की कोलारस मे जिन रघुवंश वाले नेता जी का नाम चल रहा है मंत्री जी उन्ही को पिछले विधान सभा चुनाब मे हरा कर विधायक बनी थी और फिर इस उपचुनाब मे कैसे उसी नेता को जिताने के लिए प्रचार करेंगी ये सोचनीय बात है इक आम आदमी भी शायद ऐसा न कर पाए जो श्री मंत से कराने के लिए बीजेपी प्रयासरत है 

Monday 25 December 2017

अटल बिहारी वाजपेयी पर बनेगी फिल्म, बप्पी लहरी देंगे म्यूजिक

अटल बिहारी वाजपेयी पर बनेगी फिल्म, बप्पी लहरी देंगे म्यूजिक


नई दिल्ली.पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्म दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में केक काटकर अटल बिहारी की दीघार्यु की कामना की गई. इसके साथ ही स्पेक्ट्रम मूवीज ने उनके राजनीतिक जीवन पर आधारित फिल्म 'युगपुरुष अटल' की घोषणा की. फिल्म के निर्देशक मयंक पी. श्रीवास्तव ने कहा, "फिल्म अटल जी के जीवन के हर पहलू को कवर करते हुए उनके जीवन की असली घटनाओं पर आधारित होगी. जिसमें उनके बचपन से लेकर अब तक के जीवन को दर्शाया जाएगा.
निर्माता रंजीत शर्मा ने कहा, मैंने अटल जी के साथ काफी काम किया है. मेरा सपना था कि मैं उनके जीवन पर एक फिल्म बनाऊं जो आज साकार होने जा रहा है.
निर्माता राजीव धमीजा ने कहा कि फिल्म का संगीत जाने माने संगीतकार बप्पी लहरी देंगे. गानों में अटल जी की कविता का समावेश किया जाएगा. फिल्म के लेखक बसंत कुमार ने कहा कि अटल जी जैसे महानतम व्यक्तित्व को फिल्म कहानी में बांध पाना खासा चुनौतीपूर्ण है. लेकिन फिल्म की कहानी पूरी तरह से अटल जी के जीवन के हर पहलू पर है. फिल्म में अटल के सात दशकों की शालीनता, राजनीतिक जीवन के विभिन्न आयामों को दर्शाने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म को वाजपेयी के 94वें जन्मदिवस यानी 25 दिसम्बर 2018 को रिलीज किया जाएगा.

Sunday 24 December 2017

जब यह जोड़ी उतरेगी चुनाव प्रचार मैदान में

जब यह जोड़ी उतरेगी चुनाव प्रचार मैदान में
शिवपुरी जिले की कोलारस और अशोकनगर जिले की मुंगावली बिधानसभा के होने बाले उप चुनाव में कांग्रेस की प्रतिष्ठा दॉव पर लगी है .दोनों सीटें कांग्रेस के कब्जे में थीं . यह दोनों सीटें कांग्रेस बचाने पर जोर लगाएगी .अटेर और चित्रकूट उप चुनाव जीतने के बाद उत्शाहित है .कांग्रेस की नजर वर्ष २०१८ के चुनाव पर है . कोलारस और मुंगावली के उप चुनाव कांग्रेस के लिए करो या मरो की स्थिति है .कांग्रेस एक जुट होकर चुनाव लड़ रही है . कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दोनों बिधान सभा में अच्छा खासा प्र्भाव है . हांलाकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है की महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया चुनाव प्रचार कर सकती हैं .महारानी बेहद लोकप्रिय हैं .लोकसभा चुनाव में दिनरात प्रचार करके मतदाताओं में अलग छाप छोड़ी थी .बे जिस गांव में जातीं लोग उनका पलक पॉंवड़े बिछाकर स्वागत करते . अगर महाराज और महारानी की जोड़ी चुनाव प्रचार में साथ उत्तर गई तो चुनाव की रंगत ही बदली नजर आएगी . कांग्रेस की ऒर से श्री सिंधिया के अलाबा सांसद कमल नाथ ,नेता प्रतिपक्छ अजय सिंह ,कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव , सांसद कांतिलाल भूरिया , पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी , कई बिधायक ऒर तमाम नेता चुनाव में मोर्चा सभालेंगे .